Wednesday, 7 October 2020

How to Earn Money Online Without Investment for Students 2020 ! बिना पैसा लगाए घर बैठकर Work From Home करके हर दिन हज़ारों कैसे कमाएं by anookumarsikhosikhao .

How to Earn Money Online

अगर आपके पास खाली समय है और आप उसका उपयोग कर कुछ कमाई करना चाहते हैं तो यह संभव है. इसके लिए आपको जरूरत है कंप्यूटर और इंटरनेट की. घर से बाहर जाए बिना ही आप यह कमाई कर सकते हैं. लेकिन यह जरूरी है कि आपको इंटरनेट की अच्छी समझ के साथ ही कंप्यूटर पर काम करना आना चाहिए. इसके लिए काम को आप अपने समयानुसार एडजस्ट कर सकते हैं. आगे हम आपको बता रहे हैं कि आप किस तरह घर पर काम करके ही एक्सट्रा कमाई कर सकते हैं. आगे पढ़िए कुछ ऐसे ही तरीके.


How to Earn Money Online Without Investment for Students 2020 ! बिना पैसा लगाए घर बैठकर Work From Home करके हर दिन हज़ारों कैसे कमाएं by anookumarsikhosikhao .


स्टूडेंट्स घर बैठकर हर दिन हज़ारों कैसे कमाएं 2020 टिप्स (Work From Home)

पेड रिव्यू (Paid Review)- सॉफ्टवेयर या अन्य उत्पादों के लिए रिव्यू लिखना. अगर लेखन में आपकी क्षमता जबरदस्त है तो इसके जरिए आप कमाई कर सकते हैं. इसके अलावा इंफोलिंक भी एक माध्यम है. इसके लिए कईं वेबसाइट पेड रिव्यू जैसेकाम आपको देती हैं. इनमें विंडेल रिसर्च (Vindale Research) और एक्सपोटीवी डॉट कॉम(ExpoTv.com) प्रमुख वेबसाइट्स हैं जो इसके लिए अच्छा पैसा देती हैं.



ऑनलाइन वर्क (Online Work)- ऑनलाइन वर्क को लेकर जालसाजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ये जालसाज पैसे देने का वादा कर ऑनलाइन काम तो करा लेते हैं, लेकिन पैसे नहीं देते हैं. ऐसे जालसाजों से सावधान रहते हुए ही काम करें. www.odesk.com और www.elance.com जैसी साइट ऑनलाइन कमाई के मामले में दुनिया भर में फेमस साइटों में भी शामिल है. इन दोनों साइटों में सबसे पहले आपको टेस्ट देकर खुद को साइट के लिए यूजफुल साबित करना होता है. एक बार रजिस्टर होने के बाद आप साइट अलग-अलग काम के लिए मेंबर्स को कॉन्ट्रैक्ट और फ्रीलांसर के रूप में हायर करती है. काम पूरा होने पर प्रति घंटा या अन्य तरीकों से पैसा देती है. दुनिया भर में कई वेबसाइट ऐसा करती हैं.



वर्चुअल कॉल सेंटर एजेंट (Virtual Call Center Agent -)- आप घर बैठे कॉल सेंटर एजेंट के रूप में काम कर सकते हैं. LiveOps.com आपको यह सुविधा मुहैया कराता है. इस साइट पर जाकर आप कंपनी के एजेंट बन सकते हैं. होम पेज खुलने के बाद एजेंट बनने के लिए अप्लाई करें. इसके लिए घर पर एक फोन, कंप्यूटर और इंटरनेट की जरूरत है. अंग्रेजी अच्छी होनी जरूरी है. अगर आपकी अंग्रेजी अच्छी नहीं है, तो भी आप इससे जुड़ सकते हैं. क्योंकि कॉल लगते ही कंपनी आपको बताएगी कि आपको क्या बोलना है. यानी कॉल शुरू होते ही स्क्रीन पर लिख कर आने लगेगा, जो आपको बोलना है.


स्वागबक्स डॉटकॉम (http://www.swagbucks.com) - स्वागबक्स डॉटकॉम एक फेमस वेबसाइट है, जिस पर फ्री में रजिस्टर करके आप कमाई शुरू कर सकते हैं. फेसबुक के जरिए भी इससे जुड़ा जा सकता है. इसमें आपको पैसा तो कम मिलेगा, लेकिन आपके जीवन में इस्तेमाल होने वाली चीजें जैसे मोबाइल, हार्ड डिस्क, मग, टीशर्ट, आदि ज्यादा मिलते हैं. गिफ्ट इस साइट पर बस आपको कुछ समय बिताना है और शॉपिंग से लेकर सर्चिंग, प्ले, सवाल-जवाब और प्रोडक्ट की जानकारी हासिल करनी है. इसकी एवज में वेबसाइट आपको कुछ प्वाइंट्स देगी. इन प्वाइंट्स को आप शॉपिंग में इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर कैश में भी बदल सकते हैं.



सेल्फ पब्लिश बुक (Self Published Book)- अगर आपको लेखन से प्यार है, तो कई साइट पैसे देकर ऑनलाइन बुक लिखवाने से लेकर उसकी रॉयल्टी से कमाई करने का मौका देती हैं. इन्हीं साइटों में से एक है अमेजन. अमेजन किंडल डायरेक्ट पब्लिशिंग के नाम सेयह फीचर चलाती है. इसमें कोई भी ऑनलाइन बुक लिखकर उसे किंडल बुकस्टोर पर डाल सकता है. इसकी बिक्री पर लेखक को 70 फीसदी तक रॉयल्टी मिलती है. साइट और सेल्फ पब्लिश बुक की अधिक जानकारी केलिए https://kdp.amazon.com/ पर क्लिक करें. इस पर आप अपना अकाउंट भी बनाकर रेगुलर मेम्बर बन सकते हैं.



Notes: - आर्टिकल अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर जरुर करे। इसके पैसे तो लगेंगे नहीं दोस्तो ना ही आपको कुछ देना है पर आर्टिकल अच्छे लगे उन्हें आप लाइक या शेयर कीजिएगा तो हमारा मनोबल बढ़ेगा और हम इससे भी ज्यादा अच्छी अच्छी खबरें आप तक लाने में तत्पर रहेंगे। अगर आप लाइक नहीं करेंगे तो हमारा मनोबल नहीं बढ़ेगा और हमें खबरें पोस्ट करने में दिलचस्पी नहीं रहेगी,  क्योंकि लाइक से ही किसी लेखक को दिलचस्पी आती है इसीलिए दोस्तो आप कोई भी Article को पढ़े तो अगर वो Article Better लगे तो उसे Like जरूर करे।

आप सभी स्वस्थ रहें और इस जानकारी को अपने सभी लोगो तक जरूर शेयर करें जिससे की उनको भी कुछ रोचक जानकारी  मिल सके.

धन्यवाद

No comments:

Post a Comment

Popular

Contact Form

Name

Email *

Message *