Thursday, 8 October 2020

Students और महिलाएं Without Investment के Google से ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएं! How to Earn Money Online in India from Google Without Investment in Hindi by anookumarsikhosikhao .

Students और महिलाएं Without Investment के google से ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएं
How to Earn Money Online in India from Google Without Investment



दोस्तों नमस्कार आप सभी का बहुत स्वागत है आज के मेरे इस बहुत ही शानदार और मजेदार आर्टिकल में। आज मैं आपको Online Earning के बारे में बताऊँगा की आप सभी लोग कैसे Work From Home करते हुए ,अपने ही घर से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं। अक्सर मैं आप सभी लोगों को छोटे बिजनेस शुरू करने की सलाह देते हैं, लेकिन आज मैं आपको Online Earning बारे में कुछ टिप्स देने जा रहा हूँ। आप सभी लोग इन वर्क को घर बैठे किया जा सकता है. हालांकि, इन कामों के अलावा भी बहुत से और भी वर्क होते हैं. लेकिन, सही दिशा और जानकारी नहीं मिल पाने के कारण ज्यादातर लोग कन्फ्यूज रहते हैं. फाइनेंस से जुड़े कुछ ऐसे काम हैं, जिनके जरिए बहुत अच्छी खासी कमाई की जा सकती है. इन सभी वर्क को ऑनलाइन करके आप हर महीने अच्छी कमाई की जा सकती है. इसके लिए कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है तो आइये जानते हैं की कौन से वो काम हैं जिन्हें आप सभी लोग घर बैठे ऑनलाइन करके Work From Home से अच्छी कमाई कर सकते हैं। 


Students और महिलाएं Without Investment के Google से ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएं! How to Earn Money Online in India from Google Without Investment in Hindi by anookumarsikhosikhao .



ऑनलाइन पैसा कमाने के Top 5 Ways 


1. व्यक्तिगत फाइनेंस एडवाइजर  -  यह काम आप कर सकते हैं. बस आपके पास कम्प्यूटर होना चाहिए और आपको उसकी जानकारी भी होनी चाहिए। आप अपना ऑफिस खोलने से लेकर कंपनियों के लिए प्रोजेक्ट बेसिस पर काम कर सकते है. इसमें आपको क्लाइंट्‌स को फाइनेंशियल एडवाइज भी दे सकते हैं. इसके लिए कुछ फाइनेंशियल फर्म्स (जैसे की wealthfront.com) ऑनलाइन काम देती हैं. इसमें आप 27 हजार रुपए प्रति माह तक की कमाई कर सकते है. कंपनी उन लोगों को अपने साथ जोड़ती है, जो इसमें प्रोफेशनल जानकार होते हैं. यह काम अच्छी क्रिएटिव स्किल पर निर्भर करता है. हालांकि, अनुभव की इसमें कोई खास जरूरत नहीं होती है.


2. ऑनलाइन अकाउंटेंट (Online Accountant)- ऑनलाइन अकाउंटेंट (Online Accountant) का काम भी इन दिनों डिमांड है. आज कल कुछ कंपनियां आपको मौका देती हैं कि आप उनके साथ टाइअप करके उनके अकाउंट हैंडल कर सकते हैं. इसके लिए वो कंपनियां हर महीने 15 से 20 हजार रुपए तक मिलते हैं लेकिन  इसके लिए आपके पास अकाउंट्स की जानकारी, प्रोफेशनल डिग्री और एक्सपीरियंस होना बहुत जरूरी है. अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर की जानकारी भी होनी चाहिए. कई अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर ऑनलाइन मौजूद है, आप चाहें तो यहां से भी मदद ले सकते है. http://jobs.mitula.in/jobs/home-based-accounting-india इस लिंक पर क्लिक करके आप ऑनलाइन अकाउंटिंग के काम की जानकारी ले सकते हैं.



3. बाज़ार अनुसंधान विश्लेषक (Market Research Analyst) - आज कल कॉरपोरेट सेक्टर में यह काम बहुत ही डिमांड में है. बाज़ार अनुसंधान विश्लेषक (Market Research Analyst) का काम बतौर बिजनेस या फिर ऑनलाइन किसी कंपनी से टाइअप करके किया जा सकता है. इसके लिए आपको कंपनी के Product, Quality और Price में Customer की राय जानकर उसका Deta देना होता है. आप इसे अपना Part Time Business भी बना सकते हैं. आप कंपनियों से प्रोजेक्ट लेकर खुद या इम्प्लॉइज से भी यह काम करा सकते हैं. एमएचआई ग्लोबल, ऑरबिट्ज वर्ल्डवाइड जैसी कंपनियां के साथ जुड़कर अच्छा पैसा कमाया जा सकता है. इसमें रिसर्च करके कंपनी को डाटा और कस्टमर्स का फीडबैक देना होता है. Product की Quality को लेकर दूसरे Product से तुलना करने तक की चीजों का ध्यान रखना होता है. इसके लिए कंपनी आपको 20 से 30 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से पेमेंट भी करती हैं.

4. ग्राफिक डिजाइनर (Graphic Designer)- आज कल कई मीडिया हाउस, फिल्म प्रोडक्शन हाउस और ऐड एजेंसियां हैं, जहां पर ग्राफिक डिजाइनर की अच्छी डिमांड होती है. यहां पर आप प्रोजेक्ट के हिसाब से फ्रीलांस काम कर सकते हैं और इसके लिए आप 10 हजार रुपए से लेकर 18 हजार रुपए तक हर एक प्रोजेक्ट से कमा सकते हैं . आपको ग्राफिक डिजाइनिंग से जुडे सॉफ्टवेयर और लेटेस्ट सॉफ्टवेयर की अच्छी जानकारी होनी चाहिए. आपकी जानकारी और अनुभव ही आपको बड़े प्रोजेक्ट और अच्छा पैसा दिला सकते हैं। क्रिएटिव स्किल के जरिए ही आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं.


5. ऐप्लिकेशन और सॉफ्टवेयर डेवलपर (Application & Software Developer )- आजकल बाजार में डेली नए-नए फीचर्स के साथ android फोन, कम्प्यूटर, लैपटॉप, टैब लगातार लॉन्च हो रह हैं. ऐसे में अब नए ऐप्स ऑर सॉफ्टवेयर डेवलपर्स की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है . अगर आप इस मामले में प्रोफेशनल्स हैं तो आप अपने बिजनेस में चार चांद लग सकते हैं. आप अपने बिज़नेस को बहुत जल्दी ही ग्रो कर सकते हैं और सफलता की उचाईयों को छू सकते हैं। ऑनलाइन ऐप डेवलपमेंट के जरिए अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है. कुछ कंपनियां ऐसे ऐप्लिकेशन और सॉफ्टवेयर डेवलपर (Application & Software Developer ) को प्रोजेक्ट्स देती हैं. Mokriya.com भी इनमें से एक ऐसी कंपनी है. इसके जरिए आप हर महीने 40 से 50 हजार रुपए कमा सकते हैं. इस काम के लिए सबसे जरूरी है क्रिएटिव स्किल, नए सॉफ्टवेयर डेवलपिंग आइडिया, नए एप्लिकेशन डिजाइन और प्रोग्राम्स, फीचर्स जो भी आप नया कर सके वो सब कुछ आपको आगे बढ़ने में हेल्प कर सकता है। 




Notes: - आर्टिकल अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर जरुर करे। इसके पैसे तो लगेंगे नहीं दोस्तो ना ही आपको कुछ देना है पर आर्टिकल अच्छे लगे उन्हें आप लाइक या शेयर कीजिएगा तो हमारा मनोबल बढ़ेगा और हम इससे भी ज्यादा अच्छी अच्छी खबरें आप तक लाने में तत्पर रहेंगे। अगर आप लाइक नहीं करेंगे तो हमारा मनोबल नहीं बढ़ेगा और हमें खबरें पोस्ट करने में दिलचस्पी नहीं रहेगी,  क्योंकि लाइक से ही किसी लेखक को दिलचस्पी आती है इसीलिए दोस्तो आप कोई भी Article को पढ़े तो अगर वो Article Better लगे तो उसे Like जरूर करे।

आप सभी स्वस्थ रहें और इस जानकारी को अपने सभी लोगो तक जरूर शेयर करें जिससे की उनको भी कुछ रोचक जानकारी  मिल सके.

                                  धन्यवाद

No comments:

Post a Comment

Popular

Contact Form

Name

Email *

Message *